Kanpur में कोरोना को लेकर नहीं दिख रही सतर्कता, जांच में मिले दो संक्रमित, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बिना लोग आ रहे नजर
कानपुर में दो कोरोना संक्रमित मिले है।
कानपुर में कोरोना को लेकर कहीं भी सतर्कता नजर नहीं आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 656 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा था। जिसमें दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कानपुर, अमृत विचार। कोरोना की जांच के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 656 लोगों के नमूने लिए। उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। वहीं दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें आइसोलेट किया गया है।
सीएमओ आलोक रंजन के अनुसार कोरोना जांच को प्रतिदिन सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि एंटीजन किट से 439, आरटीपीसीआर से 217 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा रीजेंसी, संजीवनी, यूएचएम की ओर से भी भी नमूने लिए गए थे।
उन्होंने बताया कि एंटीजन जांच में कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना के दो मामले सक्रिय हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क लगाकर घर से निकलें। जिससे कोरोना या किसी प्रकार का भी संक्रमण उन्हें न हो। कोशिश करें कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न जाएं। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। बच्चों और बुजुर्गों के प्रति ज्यादा सचेत रहें। उन्हें भी मास्क पहनाने की आदत डालें।
कोरोना से बेपरवाह लोग
कोरोना वायरस एक बार आ रहा है। लेकिन कानपुर के लोग कोरोना से अभी भी बेपरवाह बने हुए है। न तो कोई मास्क पहने है और ही सोशल डिस्टेंसिंग दिख रही है। इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर मास्क लगाकर नजर आ रहे है। वहीं, होटलों, धर्मशालाओं, मॉल्स में थर्मल स्क्रैनिंग भी नहीं की जा रही।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पीआईसीयू का करेंगे शुभारंभ
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोमवार को मैटरनिटी के बाल रोग ब्लॉक में पीआईसीयू का शुभारंभ करेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम की दौरे के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। हैलट के मैटरनिटी विंग में 70 बेड का कोविड ब्लॉक तैयार हो गया।
