सिद्धार्थ नगर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित बस पलटी, 20 घायल
सिद्धार्थ नगर, अमृत विचार। यूपी के सिद्धार्थनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी, जिसमें तकरीबन 20 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग रहत और बचाव में जुटे हैं। घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी की प्राइवेट बस जिसमें तकरीबन 40 लोग सवार थे अनियंत्रित होकर पलट गयी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत का काम शुरू कर दिया। हादसे में अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें -अलीगढ़: 19 रूटों पर रफ्तार भरेंगी 41 नई अनुबंधित बसें
