गोंडा: Christmas पर प्रलोभन देकर दो दर्जन लोगों का कराया धर्मांतरण, VHP कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
गोंडा। जिले के मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व की आड़ में दो दर्जन लोगों को धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुफ्त इलाज और अन्य प्रलोभन देकर लोगों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में शामिल करा दिया गया। धर्मांतरण की जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता चर्च पहुंच गए लेकिन तब तक चर्च बंद हो चुका था।
21.jpg)
मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म यात्रा प्रमुख राकेश वर्मा गुड्डू ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को शांत कराया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को देते हुए धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि प्रशासन की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रशासनिक अफसर इस मामले पर बोलने से बचते नजर आए।
धर्मांतरण कराने का यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एलबीएस चौराहे पर स्थित मेथोडिस्ट एपिस्कोपाई चर्च का बताया जा रहा है। रविवार को क्रिसमस के त्यौहार पर चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था इस प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए बेलसर ब्लॉक के गांव के रहने वाले 20 से 25 लोग भी शामिल हुए थे आरोप है कि प्रार्थना में सभा में शामिल दलित जाति के लोगों को मुफ्त इलाज और अन्य प्रलोभन देकर उन्हें हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में शामिल करा दिया गया।
हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले नरसिंह ने बताया कि वह अपने 20 से 25 परिवार वालों के साथ चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल होने आया था यहां उसे ईसाई मिशनरियों की तरफ से ईसाई धर्म अपनाने के संबंध में फायदे बताए गए जब उसे लगा कि ईसाई धर्म अपनाने से फायदा है तो उसने अपने परिवार वालों के साथ अपना धर्मांतरण कराते हुए ईसाई धर्म अपना लिया है।
20.jpg)
वहीं धर्म परिवर्तन कराने खबर मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया तत्काल दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता चर्च पहुंच गए। हालांकि विहिप कार्यकर्ताओं के पहुंचने के पहले ही चर्च बंद हो चुका था। कार्यकर्ताओं ने चर्च के गेट पर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के धर्म रक्षा प्रमुख राकेश वर्मा गुड्डू ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को शांत कराया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी।
गुड्डू वर्मा ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी करने पर यह पता चला कि बेलसर ब्लॉक के एक गांव के कुछ लोग चर्च में आए थे जो करीब 20-25 की संख्या में थे और उनका यहां पर धर्म परिवर्तन कराया गया है। धर्मांतरण कराने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
राकेश वर्मा ने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरीज का जाल पूरे जिले में फैल रहा है। नवाबगंज, तरबगंज व बेलसर का क्षेत्र अत्याधिक प्रभावित है। इस पर अंकुश लगाने के लिए संगठन शीघ्र ही एक जन जागरण अभियान चला कर ईसाई मिशनरीज के षड्यंत्र को हिन्दुओं को बताकर जागरुक किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-फर्जीवाड़ा: गलत जानकारी दे कर गरीब बने 23 के खिलाफ दर्ज हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट
