बरेली: जिंगल बेल्स स्कूल में साप्ताहिक खेल का समापन
बरेली, अमृत विचार। जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक खेल का आयोजन किया गया। शनिवार को समापन के अवसर पर डायरेक्टर बीके गुप्ता, प्रधानाचार्य आईपीएस चौहान ने बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया और संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
बालक वर्ग के सीनियर व जूनियर वर्गों में मॉडस्टी हाउस विजयी हुआ। खोखो में हारमनी हाउस व प्यूरिटी हाउस ने बाजी मारी। इस मौके पर अक्षित बग्गा, ऐश्वर्या पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: रामगंगा नगर में ढाई करोड़ से दो बेसिक स्कूलों का निर्माण करवा रहा बीडीए
