रामपुर: DIOS कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने खाया जहर, मौत
परिजनों ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप
रामपुर, अमृत विचार। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि डीआईओएस उससे जबरन ड्राइविंग करवाते थे। इस कारण उसने खुदकुशी कर ली है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी जितेंद्र शर्मा डीआईओएस कार्यालय में तैनात है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: मुमताज बाबुल हॉकी ट्रॉफी पर दिल्ली इलेविन का कब्जा
वह काफी समय से परेशान चल रहा था। जहां शनिवार शाम को उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ती देख परिजन जिला अस्पताल ले गए ।वहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस भी आ गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक उसका काफी समय से उत्पीड़न कर रहे थे। जबरन उससे सरकारी वाहन चलवाते थे। कई बार उसने मना किया था,लेकिन उसके बाद भी वह मान नही रहे थे।
कर्मचारी ने जहर खा लिया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया था। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी--- किशन अवतार,सिविल लाइन प्रभारी।
सुंदरलाल इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। कुछ साल पहले कार्यालय से अटैच कर दिया गया था। तभी से वाहन चला रहा था। 10 दिसंबर से आ नही रहा था। लगाए गए आरोप गलत हैं---प्रदीप कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक।
यह भी पढ़ें- रामपुर: दिल्ली जा रही बस को धर्म परिवर्तन के शक में रोका, हंगामा
