Kanpur News : करेला हुआ कड़वा, भिंडी के भी तेवर बढ़े, यहां चेक करें- सब्जी और फल के रेट
Kanpur News कानपुर में सब्जियों के दाम बढ़ गये है।
Kanpur News कानपुर में सर्दियों में सब्जियों के दाम भी बढ़ गये है। करेला के दामों में बढ़ोतरी के साथ तरोई और भिंडी के दाम भी बढ़ गये है। इस वजह से थाली से सब्जियां गायब हो गई है।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News करेला के दामों में दो गुना तक बढ़ोतरी होने से ग्राहकों का मुंह कड़वा हो गया है। तरोई और भिंडी के बढ़े तेवर को भी लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। इस वजह से थाली से ये सब्जियां गायब होती जा रही हैं। महंगाई इतनी कि जो दाम पखवाड़े भर पहले थे, वे पांच गुना तक बढ़ गए।
सर्दियों में मौसमी सब्जियों के दाम काफी घट जाते हैं। जिससे लोग महंगाई से राहत महसूस करते हैं। लेकिन इन दिनों सीजनल सब्जियों के दामों में जितनी कमी नहीं आई, उससे ज्यादा करेला, तोरई और भिंडी की सब्जियां महंगी हो गईं। सब्जी के थोक व्यापारी रविंद्र कुमार बताते हैं कि करेले की डिमांड पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ी है।
करेले की फसल तैयार करने की शुरुआत दिसंबर में ज्यादा होती है। इस महीने के आने तक करेला काफी कम हो जाता है। इस वजह से दिसंबर में करेले की कीमत बढ़ जाती है। इसी तरह तरोई और भिंडी के दाम भी बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि पंद्रह दिन पहले जो सब्जियां 25 से 50 रुपये किलो बिक रही थीं, उनके दाम में दो से पांच गुना तक की बढ़ोतरी हो गई।
ये सब्जियां हुईं महंगी
सब्जी पहले अब
करेला 50 100
तरोई 40 100
भिंडी 25 125
मौसमी सब्जियों से राहत
सब्जी पहले अब
मटर 60 15
टमाटर 40 15
आलू 30 15
बैगन 80 30
गाजर 40 20
शिमला मिर्च 80 40
सेब, अनार, अंगूर भी हुआ महंगा
इन दिनों फलों में भी काफी दाम बढ़ गए हैं। इनमें 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे लोग फल खाने से कतरा रहे हैं। सेब और अंगूर जहां सैकड़ा पार कर चुका है तो वहीं अनार डेढ़ सौ रुपये से भी ज्यादा कीमत के साथ प्रति किलो बिक रहा है।
फलों के दाम
फल पहले अब
सेब 70 100
अंगूर 100 160
अनार 120 160
संतरा 70 80
