मेरठ: मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
मेरठ, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत गांवों को कूड़ा मुक्त बनाने की कवायद तेजी से चल रही है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक अधिकारियों के साथ कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- मेरठ: दो पेपर रील के बीच में फंसा ट्रक चालक, तड़प तड़प कर हुई मौत
पांच गांवों में बन रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत गांवों में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जा रहे हैं। दौराला ब्लॉक के महलका, पावली खास, पौहल्ली, सिवाया, महल गांव में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जा रहे हैं। कूड़ा निस्तारण केंद्र का कार्य तेज गति से चल रहा है। इन केंद्रों में कूड़ा एकत्रित कर खाद बनाई जायेगी। इससे, ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी।
कार्य मिला संतोषजनक, जल्द पूरा करने के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने सोमवार को महलका और महल गांव में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक मिला। उन्होंने कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीओ पंचायत रामेश्वर दयाल, बीडीओ अश्वनी कुमार, सचिव राहुल, बृजनंदन, असलम, प्रियंका आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मेरठ: तालाब पर मिले प्राचीन सिक्के, पुरात्तव को जांच के लिए भेजे
