पीलीभीत: इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी से 34.53 लाख की ठगी, नहीं दर्ज हुई FIR, SSP से लगाएंगे गुहार
एसपी से शिकायत के बाद कर दिए जांच के आदेश, नहीं लिखी एफआईआर
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के नामचीन इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी से 34.53 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। एक युवक ने दुकान से सामान मंगवाया और फिर भुगतान ही नहीं किया। तगादा करने पर मारने की धमकी दे डाली। एसपी से शिकायत के बाद जांच के आदेश कर दिए गए हैं। मगर, रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की जा सकी है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रुटावेटर में फंसने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शहर के रहने वाले व्यापारी संदीप अग्रवाल ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि उनकी सुनगढ़ी क्षेत्र में लक्ष्मी टाकीज के पास विजय रेडियो हाउस के नाम से इलेक्ट्रानिक की दुकान है। इस पर पिता व्यापार करते है, जोकि बुजुर्ग हैं।
दुकान से छतरी चौराहा गुरुद्वारा वाली गली का रहने वाला वाला एक युवक समान लेता था और भुगतान दुकान के नाम के खाते में कर दिया करता था। 30 नवंबर को आरोपी ने उनकी दुकान से 34 लाख 53 हजार 121 रुपए के फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन आदि सामान लिया।
भुगतान को लेकर कह दिया था कि एक सप्ताह में कर देगा। इसके कई दिन बाद भी जब खाते में रुपए नहीं आए तो एक कर्मचारी को तगादे के लिए भेजा गया। इस पर आरोपी ने झूठ बोल दिया कि वह सारा रुपया दे चुका है। यह बात जब कर्मचारी ने वापस आकर बताई तो उसी वक्त आरोपी से फोन पर संपर्क किया गया।
इस पर आरोपी टालमटोल करने लगा। साफ कहा कि अब न तो वह सामान वापस करेगा न ही रुपए देगा। गाली गलौज करते हुए दोबारा तगादा करने पर मारने की धमकी दी गई। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर कारवाई की मांग की। एसपी ने सुनगढ़ी पुलिस को जांच के आदेश किए।
पुलिस नहीं ले रही सुध, एसपी से मिलेंगे व्यापारी
इस मामले में पुलिस से शिकायत कई दिन पहले लिखित में की जा चुकी है। इस पर जांच के नाम पर टाल दिया गया। आरोप है कि किसी दबाव में कारवाई नहीं की जा रही है। सोमवार को भी पीड़ित व्यापारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल की अगुवाई में पुलिस लाइन पहुंचे लेकिन अफसरों के न मिलने पर वापस लौट गए। मंगलवार को दोबारा एसपी से मुलाकात की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फंदे से लटका मिला श्रमिक का शव, भाई बोला- गुस्सैल था...कर ली खुदकुशी
