पीलीभीत: फंदे से लटका मिला श्रमिक का शव, भाई बोला- गुस्सैल था...कर ली खुदकुशी
शुक्रवार रात घर से निकला और शनिवार सुबह गांव के बाहर लटका मिला शव तो मचा हड़कंप
गजरौला (पीलीभीत),अमृत विचार। घर से गुस्सा होकर देर रात किसी वक्त घर से निकलकर गए श्रमिक की चंद घंटे बाद ही मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर आधार किमी दूर रस्सी से बने फंदे से पेड़ पर लटका मिला। परिवार वालों से सूचना मिलने पर पहुंची गजरौला पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। भाई ने खुदकुशी की आशंका जताई, लेकिन उसके पीछे वजह को लेकर कुछ नहीं बता सका। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुटी रही।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: वाहन की टक्कर से श्रमिक की मौत, मचा कोहराम
गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ निवासी नरेंद्र कुमार (25) पुत्र जयदेव मजूदरी करते थे। परिवार वालों की मानें तो वह गुस्सैल प्रवत्ति के थे। छोटी-छोटी बात पर अधिक गुस्सा हो जाते थे। ऐसे में कोई उसकी डांट फटकार तक नहीं लगाता था। नरेंद्र शुक्रवार को दिन भर सामान्य तरीके से परिवार के साथ रहा। रात को भी खाना खाया और फिर परिवार के अन्य सदस्य अपने कमरों में सोने चले गए। इसी बीच किसी वक्त नरेंद्र घर से निकल गया।
इसकी जानकारी भी परिवार के सदस्यों को नहीं लग सकी। शनिवार सुबह परिजन सोकर उठे तो श्रमिक घर पर नहीं था। इसे लेकर परिवार के लोग कयास लगा ही रहे थे कि गांव के बाहर करीब आधा किमी की दूरी पर एक खेत में पेड़ पर नरेंद्र का शव रस्सी से बने फंदे से लटका मिला। ग्रामीण खेतों की तरफ गए और शव पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया।
मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। परिवार के सदस्यों से बातचीत की गई तो उन्होंने गुस्सैल प्रवृत्ति का बताते हुए खुदकुशी करने की बात कही। हालांकि खुदकुशी किस वजह से की गई, इसे लेकर कोई जवाब परिवार वाले भी नहीं दे पाए।
युवक का शव फंदे से लटका मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसी तरह की तहरीर या फिर आरोप परिजन ने नहीं लगाए हैं- आशुतोष रघुवंशी, इंस्पेक्टर गजरौला।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रुटावेटर में फंसने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
