बरेली: नगर निगम के रैन बसेरों में राहत की सर्द रात काट रहे राहगीर-गरीब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

इस बार जंक्शन पर नहीं की गई अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था, लोग परेशान

बरेली, अमृत विचार। इस बार नगर निगम ने समय से लेट अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था शुरू की है। हालांकि इन अस्थाई व स्थाई रैन बसेरों में ठहरने वालों के लिए फुल व्यवस्था के इंतजाम किया गया है। रजाई से लेकर तकिए कंबल और अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड में वहां रहने वाले को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें- बरेली: फसलों के नुकसान से मिलेगी निजात, आवारा गोवशों को भेजा जाएगा गौशाला- धर्मपाल सिंह

हर साल की तरह नगर निगम शहर के कई प्रमुख स्थानों पर अस्थाई रैन बसेरों को बनाता है। इन रैन बसेरों में गरीब व राजगीर के लिए रात में रुकने की व्यवस्था की जाती है। जंक्शन पर बनाए जाने वाले अस्थाई रैन बसेरे को इस बार नहीं बनाया गया है। जिस कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। वहां पर अलाव की व्यवस्था भी ठीक-ठाक नहीं है। लेकिन इस बार नगर निगम में पुराना बस अड्डा पर अस्थाई रैन बसेरे में 25 लोगों के ठहरने की उचित व्यवस्था की है।

 रैन बसेरे में फर्स्ट एड किट के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था भी की गई है। वह भी निशुल्क। सेटेलाइट बस अड्डा चौपला चौराहा पर भी अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है । इन रैन बसेरों की देखरेख करने वाले चौकीदारों ने बताया कि वह लोग आधार कार्ड या किसी पहचान पत्र को देखने के बाद रैन बसेरे में ठहरने वाले की रजिस्टर में एंट्री करते हैं । उसके बाद उसे रैन बसेरे में रुकने की इजाजत दी जाती है।

 इन दिनों सड़क पर  सर्द रातों को सड़क पर काटने वाले इसमें रुककर  बहुत राहत पाते हैं । नगर निगम के पास बने स्थाई रैन बसेरे में 14 लोगों के रुकने की व्यवस्था है । गर्म पानी से लेकर टीवी भी लोगों की सुविधाओं के लिए लगाई गई है इसके साथ ही अलाव की व्यवस्था भी कर रखी है। वहां के केयरटेकर ने बताया कि वह केवल रैन बसेरे में ऐसे व्यक्ति को रोकते हैं जो शराब आदि का सेवन ना करता हो।

यह भी पढ़ें- बरेली: बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से बचना मुश्किल, शिक्षकों को लेना होगा प्रमाण पत्र

संबंधित समाचार