लखनऊ: लेसा में बनेंगे तीन नए विद्युत उपकेंद्र
अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। राजधानी में शरहवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने के लिए लेसा तीन नए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराएगा। यह उपकेंद्र राजाजीपुरम के मल्लपुर, तालकटोरा और आरडीएसओ में बनाए जाएंगे। उम्मीद है कि उपभोक्ताओं के इन उपकेंद्रों के निर्माण से बिजली कटौती और ट्रीपिंग की समस्या से छुटकरा मिलेगा। मल्लपुर, तालकटोरा और आरडीएसओ में बनने वाले उपकेंद्र के लिए लेसा ने जमीन की तलाश ली है।
टेक्निकल फिजिबिलटी रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इन उपकेंद्रों के निर्माण का लाभ शहर क्षेत्र के करीब दो लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी। यह कार्य मध्यांचल विद्युत वितरण निगम केंद्र सरकार की रिवैंड स्कीम यानी जीर्णोधार योजना के तहत कराएगा। विभागीय सूत्र की माने तो बजट आते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसी तरह ग्रमीणांचल की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा कार्ययोजना बनाई जा रही है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के तकनीकी निदेशक एके श्रीवास्तव ने बताया कि लेसा ट्रांस गोमती में तीन उपकेंद्र प्रस्तावित हैं। इसके लिए जल्द ही टेंडर का कार्य कराया जाएगा। इनके निर्माण से राजधानी में विद्युत आपूर्ति काफी सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़ें:-रामपुर: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, रिपोर्ट दर्ज
