बरेली: BDA की बड़ी कार्रवाई, 20 बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी की ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बीडीए की सख्ती के बावजूद अवैध कालोनियों का निर्माण जारी है। लोग बिना नक्शा पास कराए अवैध मकान बनाकर बेच रहे हैं। शहर के लोगों को भ्रम में रखकर अवैध मकान बेचने वालों के विरुद्ध बीडीए वीसी जोगिन्दर सिंह ने अभियान चलाया है। इसके तहत सोमवार को सैदपुर हाकिंस में 20 बीघा क्षेत्र में बन रही अवैध कालोनी पर बुलडाेजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से बचना मुश्किल, शिक्षकों को लेना होगा प्रमाण पत्र

बीडीए की प्रवर्तन टीम के सदस्यों ने मिनीबाईपास स्थित सैदपुर हाकिंस में बन रही अवैध कालोनी के निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। सोमवार को सेवानिवृत्त कर्नल सौकत अली, अलीरजा आदि द्वारा मिनी बाईपास रोड सैदपुर हाकिंस में अम्बर इन्कलेव के बराबर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।

इसमें दो भवन, सड़क, बिजली पोल, नाली, दो गेट एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से निर्माण कार्य को रोकने और कालोनी का लेआउस व नक्शा पास कराने का नोटिस भी दिया गया लेकिन निर्माणकर्ताओं पर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया तो सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। टीम में सहायक अभियंता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्ता, हरीश चौधरी, एसके सिंह आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम के रैन बसेरों में राहत की सर्द रात काट रहे राहगीर-गरीब

संबंधित समाचार