हरदोई: दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची महिला का परीक्षण के दौरान टूटा पैर, लोगों ने किया हंगामा, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। हादसे का शिकार हुई महिला लाठी के सहारे से चल कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने 100 बेड हास्पिटल पहुंची। वहां डाक्टर ने उसे बिना किसी सहारे के जबरदस्ती खड़ा किया, तभी वह लड़खड़ा कर गिर पड़ी और उसका पैर टूट गया। डाक्टर के इस तरह के बर्ताव से नाराज हुए लोगों ने वहां हंगामा किया, उसी हंगामें के बीच डाक्टर वहां से भाग निकले।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के हन्न पसिगवां निवासी मोहम्मद कफील की पत्नी मजमेरुन करीब पांच साल पहले हुए हादसे के बाद से बिना किसी सहारे के चलने-फिरने से मजबूर हो गई। सोमवार को वह दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी तरह लाठी टेक कर 100 बेड हास्पिटल पहुंचीं।

वहां कमरा नंबर पांच में डाक्टर ने उसे लाठी छोड़ कर खड़े होने को कहा, हालांकि उसने हाथ जोड़ कर अपनी लाचारी बयां की, लेकिन फिर भी डाक्टर ने उसे ज़बरदस्ती खड़ा किया,वह खड़ी हुई और वहीं पर लड़खड़ा कर गिर पड़ी। जिससे उसका पैर टूट गया। 

पैर टूटने के बाद भी डाक्टर ने अपने आगे उसकी एक न सुनी और उसके ऊपर नाटक करने की तोहमत लगा दी। लेकिन जब उसका एक्स-रे हुआ और उसमें पैर टूटा हुआ निकला, इसका पता होते ही वहां हंगामा होने लगा। हंगामा हो रहा था, उसी बीच डाक्टर वहां से भाग निकले। इस मामले को ले कर सारे दिन चक-चक मची रही।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार