प्रयागराज: युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र के जयरामपुर पटपर निवासी टिंकू पुत्र रामबाबू का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटकता मिला। आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इस घटना को लेकर हालांकि स्थानीय लोगों में हत्या और आत्महत्या को लेकर चर्चा बनी हुई थी। मृतक परिवार से अलग रहता था। उसके पिता एक गैस की एजेंसी में कर्मचारी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| वही पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक युवक की बुलेट गाड़ी खड़ी मिली जिसकी चाबी मृतक की जेब में पाई गई। 

वहीं पुलिस इस घटना को लेकर कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की हत्या की गई है या उसने खुदकुशी की है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। युवक परिवार से अलग धूमनगंज इलाके में कांशीराम कॉलोनी में एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। 

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिलें बरामद

संबंधित समाचार