प्रतापगढ़: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिलें बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के थाना फतनपुर पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र फतनपुर के कैलीडीह मोड़ के पास से दो शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान कृष्ण कुमार सरोज उर्फ गामा, विजयकान्त यादव उर्फ नेता के रूप में की है।

दोनों चोरों को एक हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल (गलत नम्बर अंकित है) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शातिर चोरों की निशादेही पर उनके घरों से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। 

पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल ने आज शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चोरों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का मोटरसाइकिल चोरी करने का एक गिरोह है, दोनों और हमारे अन्य दो साथी मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं फिर उनका नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेंचकर पैसे को आपस में बांट लेते हैं।
वह इसी से अपना जीवनयापन करते हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लेसा में बनेंगे तीन नए विद्युत उपकेंद्र

संबंधित समाचार