आजमगढ़: पत्नी ने खाना बनाने से किया मना तो पति बना हैवान! पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां मुंबई से लौटे पति चंद्रदेव राजभर ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या इसलिये कर दी क्योंकि उसने खाने बनाने से मना कर दिया। घटना चक माधव रामपुर अजमतगढ़ गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक चंद्रदेव राजभर रविवार की आधी रात को वह मुंबई से लौटा और पत्नी से खाना बनाने के लिए कहा। पत्नी के खाना बनाने से मना करने पर चंद्रदेव ने गुस्से में आकर कुदाल की बेंत से पत्नी के ऊपर हमला बोल दिया। वह पत्नी पर तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी। मृतका के दो लड़के रोहित, राज व तीन पुत्रियां निर्मला, रितु व नीलू हैं।

क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह ने बताया कि डायल 112 पर एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि पति-पत्नी के विवाद में पति ने कुदाल की बेंत से मारकर पत्नी की हत्या कर दी है। हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: तेंदुआ देखे जाने के दावों से ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में दहशत, वन विभाग ने शुरू की तलाश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन