लखनऊ: UP में 7 सीनियर IPS अफसरों के ट्रांसफर, देखिये पूरी List 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में 7 सीनियर आईपीएस के तबादले किये गए हैं। देर रात जारी की गयी लिस्ट के अनुसार प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश को हटाकर डीजीपी मुख्यालय में अटैच किया गया है। ए सतीश गणेश को एडीजी जीआरपी बनाया गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर से हटाए गए आलोक कुमार सिंह को एडीजी कानपुर में तैनाती दी गई है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात आलोक सिंह को अपर महा पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन बनाया गया है, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर को इसी पद पर प्रयागराज जोन भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रेमचंद्र मीना को अपर पुलिस महानिदेशक निदेशक बरेली जोन के पद पर भेजा गया है।

जारी सूची के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के पद पर तैनात प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर भेजा गया है। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स के पद पर भेजा गया है। 

2 (26)

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR और उत्तर भारत में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ी, उत्तरकाशी में 3.1 तीव्रता का भूकंप

संबंधित समाचार