अयोध्या: 400 मीटर दौड़ में श्रवण और 100 में कैफ रहे प्रथम
अमृत विचार, मवई/ अयोध्या। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मां गुरू देवी विद्या मंदिर उमापुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ में श्रवण कुमार तो 100 मीटर में मोहम्मद कैफ ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बीएन त्रिपाठी ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक श्रेष्ठता के लिए आवश्यक है, बल्कि इसमें प्रतियोगी भावना उत्पन्न होती है। गुरू देवी मैदान में हुई प्रतियोगिताओं में 400 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम श्रवण कुमार, द्वितीय भीमसेन यादव व तृतीय स्थान पर प्रदीप कुमार रहे। 100 मीटर दौड़ में प्रथम मोहम्मद कैफ, द्वितीय रविकांत व तृतीय स्थान सचिन को मिला। वालीबॉल में प्रथम महाकाल की टीम विजेता रही जबकि ब्रह्मचारी महाराज की टीम उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम रामपुर जनक की टीम विजेता व मीरमऊ की टीम उपविजेता रही।
सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक मवई के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कौशल एवं मनीष कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में हुआ।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में बनेगा जी-20 पार्क, सीएम योगी ने सम्मलेन को लेकर की बैठक
