लखनऊ के बीकेटी में अवैध खनन जारी, विधायक ने लिखा कमिश्नर को पत्र, मिट्टी के डंपर बर्बाद कर रहे सड़के
अमृत विचार लखनऊ। बीकेटी तहसील क्षेत्र में आजकल अवैध खनन एक कुटीर उद्योग के रूप में बढ़ता जा रहा है।वहीं क्षेत्र की कुछ नामचीन हस्तियों ने सत्ता व पैसे के बल पर प्रशासन को धता बताते हुये अब अवैध खनन करना शुरू कर दिया है।जिससे क्षेत्र की दर्जनों सड़के अब बदहाल हो चुकी है तथा करीब आधा दर्जन लोगों की जानें भी इस मिट्टी खनन के चलते जा चुकी है।लेकिन सत्ता की हनक व नोटों की चमक से तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
आजकल बीकेटी में कई जगहों पर रात्रि में चल रहे अवैध खनन की जानकारी होने पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने सचिव खनन व मंडलायुक्त रोशन जैकब को लिखित शिकायती पत्र भेजा है।विधायक ने पत्र में बौरूमऊ सहित धतिंगरा,राजापुर,शिवपुरी के अतिरिक्त अन्य कई गांवों में चोरी छुपे 20 फिट की गहराई तक अवैध खनन किया जा चुका है।परंतु फिर भी अवैध खनन चल रहा है।विधायक ने इस अवैध खनन में जिला खनन अधिकारी पर भी संलिप्तता का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिये खनन की परमिशन ली जा रही है वहां मिट्टी नही पहुंच रही बल्कि प्राइवेट जगहों पर बेंची जा रही है।जब्कि वर्तमान समय में आउटर रिंग रोड में मिट्टी का कार्य बंद है किंतु रिंग रोड की आड में धड़ल्ले से मिट्टी का खनन चल रहा है।विधायक ने मंडलायुक्त से टीम बनाकर प्रत्येक गांवों में हुये अब तक खनन की जांच कराने की मांग की है।
एसडीएम की जांच में मिला अवैध खनन, भेजी रिपोर्ट
विधायक द्वारा मंडलायुक्त को पत्र लिखे जाने के बाद आनन फानन एसडीएम क्षिप्रा पाल ने अपने दल बल के साथ बुधवार को ग्राम राजापुर में गाटा संख्या 310/2 तथा गाटा संख्या 335 पर चल रहे अवैध खनन की जांच की उन्होंने बताया कि पैमाइश के बाद रायल्टी से अधिक खनन पाया गया है।और तत्काल प्रभाव से खनन पर भी रोंका लगा दी गई है।वहीं संबंधित अनुज्ञप्तिधारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु आख्या उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। साथ ही क्षेत्रीय थाना प्रभारी को भी अवैध खनन के संबंध में सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचित करने के आदेश भी दिए गए हैं।
कोट...............
बीकेटी के कई गांवों में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी।जिसकी जांच को लेकर सचिव खनन व मंडलायुक्त को पत्र लिखा गया है।
- योगेश शुक्ला, विधायक बीकेटी।
ये भी पढ़े:- लखनऊ: विधायक जी ! दरोगा दे रहा मेरे लड़को को फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी, जमीन कब्जा रहे दबंग
