बरेली: कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, OPD में मरीजों में दिखे लक्षण तो होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीएचसी-पीएचसी समेत 300 बेड अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी लक्षण होने पर होगी जांच

बरेली, अमृत विचार। कई प्रदेशों में कोविड तेजी से पांव पसार रहा है। इसको लेकर शासन ने अलर्ट भी जारी किया है। वहीं भविष्य में अगर संक्रमित मरीज सामने आते हैं तो उनके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग भी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुट गया है। शासन के आदेश के अनुपालन में जिले में जांचों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बहन के बेटों की मकान पर बिगड़ी नीयत, वृद्वा ने लगाई SSP से गुहार

अब सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों में अगर कोविड के लक्षण नजर आएंगे तो उनकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी। कोविड सैंपलिंग के नोडल अधिकारी ने इस बाबत आदेश भी समस्त चिकित्सा प्रभारियों को जारी कर दिए हैं। नोडल अधिकारी डा. सीपी सिंह के अनुसार शासन की ओर से जिले में 5000 कोरोना जांचे करने का लक्ष्य दिया गया है।

जिसमें 3000 आरटी-पीसीआर और 2000 एंटीजन जांच की जानी हैं। वर्तमान में लक्ष्य के सापेक्ष 30 फीसदी जांचे ही हो रही हैं लेकिन अब समस्त प्रभारियों को पत्र जारी कर जांचे बढ़ाने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोरोना जांचों की बढ़ेगी संख्या, 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होगी बीएसएल टू लैब

संबंधित समाचार