पीलीभीत: आठ उपद्रवियों पर जानलेवा हमला करने की एफआईआर, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में रस्सी बांधने गए बुजुर्ग को गोली मारकर घायल करने के मामले में बरखेड़ा पुलिस ने कार्रवाई की। पांच नामजद समेत आठ उपद्रवियों पर पुलिस ने बलवा, जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की। घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल भी जब्त की गई है। एसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शराब के लिए रुपये नहीं दिए तो दबंग ने छीना मोबाइल, अभद्रता कर धमकाया

घटना मंगलवार देर शाम को हुई थी। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हुक्मी गांव के रहने वाले सुम्मेर लाल पुत्र विशंबर दयाल ने बताया कि घटना की शाम करीब पौने सात बजे वह गन्ना ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर पिता विशंबर दयाल के साथ चीनी मिल जाने की तैयारी कर रहे थे। घर के कुछ दूरी पर ट्रॉली खड़ी थी। इस बीच राशन कार्ड को लेकर हुई एक शिकायत को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों से मारपीट हो रही थी। असलाह से फायरिंग भी की गई। गोली चलने पर सुम्मेर लाल तो दौड़कर दीवार के पीछे की तरफ छिप गए, लेकिन उनके पिता के पैर में गोली लग गई। 

घटना की सूचना मिलने पर सीओ बीसलपुर मनोज कुमार, एसओ उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। दूसरे दिन घायल के बेटे से मिली तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अजय कुमार, बाबूराम, मुकेश, कैलाश, पिंटू और तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 452, 307, 323, 504 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी बाबूराम की गिरफ्तारी कर ली गई। उसकी लाइसेंसी रायफल भी पुलिस ने कब्जे में ली है, जिससे गोली चली थी। पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीतः लूट का मचा शोर, मुकदमा धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज 

 

संबंधित समाचार