मेरठ: सड़क हादसे में जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत, परिवार की थी कंधो पर भरण पोषण की जिम्मेदारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मवाना रोड स्थित रजपुरा चौकी के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में जोमैटो कंपनी के डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इंचौली थाना क्षेत्र के महल गांव निवासी बंटी उर्फ मोहित पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता रहा था।

बुधवार देर रात बंटी बाइक से अपने घर लौट रहा था। रजपुरा चौकी के पास पुलिया पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिर के ऊपर से पहिया उतरने की वजह से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला।

रजपुरा चौकी इंचार्ज सवित कुमार मौके पर पहुंचे और शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक बंटी के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के परिवार में उसकी पत्नी मनीषा व दो छोटे बच्चे व अंधी मां हरवती है।

संबंधित समाचार