लखनऊ : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रिश्वत लेने के मामले में दो अफसरों को किया सस्पेंड
अमृत विचार, लखनऊ। विभाग में दैनिक कर्मचारियों की अनियमितता तो कहीं रिश्वत लेने के मामले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सख्त रुख अपनाया है। इस कड़ी में कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुलंदशहर के कृषि डिप्टी डायरेक्टर विपिन कुमार को निलम्बित कर दिया है। वहीं मथुरा जनपद में दैनिक कर्मचारियों के नियमितीकरण के लेकर अनियमितता पर कार्यवाही की है।
जबकि महोबा जनपद के जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह को सस्पेंड कर बड़ी कार्रवाई की है। वीपी सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। इन आरोपों के चलते वीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कृषि मंत्री की तरफ की गई कार्रवाई से विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बना है। कर्मचारी तरह-तरह की चर्चांए कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें-लखनऊ : आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में सीएम नाराज, 24 जनपदों के अफसरों पर गिरेगी गाज
