बरेली: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब, संगत ने किया निहाल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गुरु नानक गुरपुरब

बरेली, अमृत विचार। सेट्रल गुरपुरब कमेटी की ओर से मनाया जा रहा गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व गुरुवार को पूरे चरम पर रहा। श्रद्धा और भारी उत्साह के बीच बिशप मंडल इंटर कालेज मैदान पर बने भव्य पंडाल में मुख्य दीवान सजाया गया। जहां  हजारों की संख्या में संगत ने पहुंचकर मत्था टेका और लंगर में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवा कार्यकारिणी और यूथ पावर ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद राहगीरों के लिए किए कम्बल वितरण, जलाए अलाव 

दीवान की शुरुआत अरदास से हुई। इसके बाद हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर के भाई जगतार सिंह, अम्बाला वाले ज्ञानी हरजीत सिंह हरमन व पटना साहिब वाली अमनदीप कौर ने कीर्तन संगत को निहाल किया। पूर्व में सिविल लाइंस स्थित गुरुद्वारा से संगत गुरुवाणी करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब को सत्कार के साथ पंडाल में विराजमान किया गया।

WhatsApp Image 2022-12-29 at 5.41.32 PM

इस मौके पर मैदान पर विभिन्न कैंप भी लगाए गये, इसमें सिख मिशनरी कालेज, माता भाग कौर ग्रुप की ओर से धार्मिक पुस्तकों के स्टाल लगाए गये। मेडिकल कैंप में डाक्टरों ने लोगों की विभिन्न जांच की । इस मौके पर प्रांगण में आईएमए की ओर रक्तदान शिविर भी लगाया जिसमें काफी संख्या में लोगो ने रक्तदान भी किया। मुख्य दीवान के दौरान प्रांगण में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने प्रशाद  ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें- Bareilly : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की शिरकत

संबंधित समाचार