शाहजहांपुरः रोजा-बरेली पैसेंजर 31 दिसंबर तक निरस्त, ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कोहरे की वजह से रोजा-बरेली पैसेंजर 31 दिसंबर तक के लिए निरस्त कर दी गई है। इधर डाउन व अप लाइन की जखनऊ दिल्ली मेल समेत एक दर्जन ट्रेनें काफी विलंब से आई है। सबसे अधिक परेशानी रिजर्वेशन यात्रियों को हुई है। जिन्हें धंटों ठंड में ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कबड्डी में मीराबाई टीम ने लक्ष्मीबाई टीम पर दर्ज की जीत

रोजा-बरेली पैसेंजर को कोहरे के कारण 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन के रद्द होने से  तिलहर, कटरा, फरीदपुर, बंथरा जाने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इधर डाउन लाइन की दून एक्सप्रेस, 5 घंटै, काठगोदाम एक्सप्रेस डेढ़ घेटे, पंजाब मेल दो घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस पांच घंटे, चंदीगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस चार घंटे अप लाइन की दून एक्सप्रेस पांच घेटे सत्याग्रह एक्सप्रेस चार घंटे, राप्ती गंगा एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से आई है। सुबह के समय प्लेट फार्म पर सन्नाटा रहता है। सबसे अधिक परेशानी रिजर्वेश वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शरद मेला में दूसरे दिन उमड़े खरीदार, सीडीओ ने देखे स्टाल 

संबंधित समाचार