Pele Passed Away: 'Rest in peace.', पेले के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, पढ़ें किसने क्या कहा?

लियोनेल मेस्सी, पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए पेले को श्रद्धांजलि दी है

Pele Passed Away: 'Rest in peace.', पेले के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, पढ़ें किसने क्या कहा?

साओ पाउलो।  ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है और लोग सोशल मीडिया के जरिये अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। पेले का कैंसर से लंबे समय तक जूझते रहने के कारण गुरुवार को निधन हो गया। फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जिताने वाले लियोनेल मेस्सी, पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए पेले को श्रद्धांजलि दी है। मेस्सी ने पेले के साथ वाले कुछ फोटो शेयर कर पोस्ट में स्पेनिश में लिखा, 'Rest in peace.'

https://www.instagram.com/p/Cmw6mZLL24z/

रोनाल्डो ने दी श्रद्धांजलि
पुर्तगाल के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा, किंग पेले को अलविदा कहकर उस दुख को बयां नहीं किया जा सकता जिससे इस समय पूरा फुटबॉल जगत गुजर रहा है। लाखों के प्रेरणास्रोत, कल, आज और हमेशा। मेरे प्रति उनका अपार स्नेह था और उनकी याद हर फुटबॉलप्रेमी के मन में हमेशा रहेगी। रेस्ट इन पीस किंग पेले। ब्राजील की 1970 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रॉबर्टो रिवेलिनो ने लिखा ,अब आप भगवान के पास हैं। किंग रेस्ट इन पीस। 

https://www.instagram.com/p/Cmw4CjNrctl/

'पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था'
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार ने कहा,  पेले से पहले दस महज एक नंबर था । मैने अपने जीवन में कहीं पढा था लेकिन यह खूबसूरत और अधूरी पंक्ति है। मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल महज एक खेल था। पेले ने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने फुटबॉल को कला और मनोरंजन बनाया। उन्होंने गरीबों को और अश्वेतों को आवाज और ब्राजील को पहचान दी। वह नहीं रहे लेकिन उनका जादू हमेशा रहेगा। पेले अमर हैं।

https://www.instagram.com/p/Cmw4nDRL5AC/

'पेले की विरासत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा' 
फ्रांस को लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले किलियन एम्बाप्पे ने भी पेले को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पेले के साथ वाले अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं। साथ ही पोस्ट में लिखा, 'फुटबॉल के किंग हमें छोड़ गए हैं, लेकिन उनकी विरासत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।'

https://www.instagram.com/p/Cmw3BJNszmO/

'किंग हमेशा किंग रहेंगे'
फ्रांस के मैनेजर और पूर्व खिलाड़ी दिदियेर देसचैम्प्स ने कहा कि पेले के निधन से फुटबॉल ने अपने महानतम खिलाड़ियों में से एक को खो दिया। लेकिन वह अमर रहेंगे। उन्होंने लोगों को सपने देखना सिखाया और पीढी दर पीढी यह सिलसिला जारी रहा। बचपन में किसने पेले बनने का सपना नहीं देखा था। किंग हमेशा किंग रहेंगे। चेलसी फुटबॉल क्लब  ने कहा, अलविदा किंग । इस खूबसूरत खेल के बादशाह। मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब ने कहा कि ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के निधन से मैनचेस्टर सिटी दुखी है। उन्होंने इस खेल के लिये बहुत कुछ किया। रेस्ट इन पीस।

असल में किंग थे पेले, हमारे भगवान : भूटिया 
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने श्रृद्धांजलि दी है। उन्होंने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, मुझे दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनका इंटरव्यू करने का मौका मिला था। वह इतने शानदार और विनम्र व्यक्ति थे। मैंने करीब 40 मिनट तक उनसे बात की । उन्होंने कहा, बातचीत फुटबॉल पर, उनके जीवन और कुछ भारतीय फुटबॉल पर थी। वह काफी मजाकिया भी थे। मैंने उनसे पिछले भारत दौरे के बारे में पूछा लेकिन उन्हें याद नहीं था कि किस शहर में उन्होंने खेला और मैच का नतीजा क्या था। शायद उम्र का असर था। उन्होंने कहा , वह वाकई किंग थे। हमारे लिए भगवान। वह इतने विनम्र और मृदुभाषी थे । फुटबॉल जगत के लिए उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने लाखों को प्रेरित किया। वह भारत का उनका आखिरी दौरा था जब वह दिल्ली में सुब्रोतो कप इंटर स्कूल फाइनल के लिये आये थे। भूटिया ने कहा,पहली बार वह आये तो फिट थे लेकिन दूसरी बार व्हीलचेयर पर आये थे। 


'पेले जैसा कोई दूसरा नहीं होगा'
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, फुटबॉल ही नहीं बल्कि खेल जगत का बड़ा नुकसान। पेले जैसा कोई दूसरा नहीं होगा। रेस्ट इन पीस पेले। पेले के खिलाफ कोलकाता में खेल चुके भारत और मोहन बागान के पूर्व फॉरवर्ड श्याम थापा ने कहा, मैं बहुत दुखी हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि उनके साथ खेल सका। उस शाम को मैं कभी नहीं भूल सकता। वह करिश्माई थे। सिर्फ पेले के साथ खेलने के लिये थापा ईस्ट बंगाल क्लब छोड़कर मोहन बागान से जुड़े थे। उनके पूर्व साथी खिलाड़ी प्रदीप चौधरी ने उस मैच को याद करते हुए कहा , तीन दिन तक बारिश हो रही थी और ईडन गार्डन गीला था। स्टेडियम के भीतर हालांकि 90000 प्रशंसक मौजूद थे। फुटबॉल की ऐसी दीवानगी पहले नहीं देखी थी। भारत के पूर्व चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया, आपके योगदान के लिये शुक्रिया लीजैंड। आपकी कमी हमेशा खलेगी। तीन बार के विश्व कप विजेता और मैच पर अपने फन के कलाकार। आपकी वजह से लाखों ने फुटबॉल खेलना शुरू किया । रेस्ट इन पीस ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम पेले। 

ये भी पढ़ें : Brazil Football Legend Pele Death : जब कोलकाता पर चला था ‘ब्लैक पर्ल’ पेले का जादू ...एक झलक पाने को आधी रात जुटी थी हजारों फैंस की भीड़

Pele Records : 95 गोल, तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी Pele...जानें फुटबॉल के 'ब्लैक पर्ल' की कहानी

ताजा समाचार