भाजपा हमेशा से पिछड़ों और दलितों की विरोधी : बसपा प्रमुख मायावती

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पर आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। सुबह 11 बजे से चल रही बैठक में तमाम पदाधिकारी, कॉर्डिनेटर, नेता समेत सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे। वहीं बैठक में बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थे।

बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने नगर निकाय चुनाव और 2024 लोक सभा चुनाव की लेकर मंथन किया। वहीं बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति भी बनाई गई। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निकाय चुनाव और 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारियां आज से शुरू कर दी जाए।

इसके अलावा बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को बसपा सुप्रीमो ने सभी संगठनात्मक ढील की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैठक में मायावती ने ओबीसी आरक्षण पर भाजपा के रवैए को गलत ठहराते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से पिछड़ों और दलितों की विरोधी है।

यह भी पढ़ें:-चाचा से झगड़ने के बाद भतीजे ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार