31st की पार्टी मनाने पहुंचे पर्यटकों से लैस हुई सरोवर नगरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी में दूरदराज के सैलानी नया साल मनाने पहुंच रहे हैं। नए साल के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
 

सरोवर नगरी में 400 से ज्यादा होटल हैं। इसमें रुकने के लिए सैलानियों को 15 सौ रुपये से लेकर 50 हजार तक के पैकेज दिए जा रहे हैं। 30 दिसंबर तक नैनीताल के होटलों में 85 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। अधिकतर पर्यटक साल का पहला दिन पहाड़ी क्षेत्र नैनीताल में मनाना पसंद करते हैं। इस बार पहली जनवरी रविवार को पड़ रही है। इस कारण पर्यटकों की भीड़ और अधिक है। 

नैनी झील के साथ-साथ लोग अपने बच्चों को लेकर चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन, लवर्स प्वाइंट, सुसाइड प्वाइंट, खुर्पाताल, सरिताताल आदि स्थानों पर सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं।

 उधर, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पार्किंग और यातायात व्यवस्था बनाने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं। रूसी बाईपास पर पुलिस तैनात कर दी गई है। जगह-जगह प्वांइट पर चेकिंग की जा रही है। पार्किंग वाले होटलों में बुकिंग नहीं होने पर नैनीताल में पर्यटकों के वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा, उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। 

कोट 
थर्टी फर्स्ट ईयर को लेकर सैलानियों की आमद नैनीताल पहुंचना शुरू हो गई है। नए साल में नैनीताल में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचने पर सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की होती है। इसलिए तय किया गया है कि जब तक नैनीताल में पार्किंग एरिया 75 प्रतिशत पैक नहीं होता, तब तक वाहनों को रोका नहीं जाएगा। उसके बाद रूसी बाईपास में वाहनों को पार्क कराया जाएगा, वहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल लाया जाएगा।
दोपहिया वाहन लेकर बाहरी जिलों से पहुंचने वाले लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी, उन्हें रूसी बाईपास पर रोका जाएगा।-धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी

संबंधित समाचार