मुरादाबाद : उम्मीद...नये साल में मलिन बस्तियों में मिलेगी बेहतर चिकित्सा
स्वास्थ्य विभाग ने नौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का उद्घाटन कर जनता को किया समर्पित
मुरादाबाद,अमृत विचार। नये साल में शहर की मलिन बस्तियों में रहने वालों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। इन बस्तियों में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी और नोडल अधिकारी नगरीय स्वास्थ्य सेवा डॉ. संजीव बेलवाल की उपस्थिति में नौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लोकार्पित कर जनता को समर्पित किया गया।
आयुष्मान भारत योजना के तहत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तर्ज पर शुक्रवार को नौ मोहल्लों चंद्रनगर, बुद्धि विहार, कुंदनपुर, खुशहालपुर, दीनदयाल नगर, मंडावली, मैनाठेर, आशियाना और बंगला गांव में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया। उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गर्ग ने बताया कि नगरीय स्वास्थ्य सेवाओं के तहत इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, सामान्य बीमारियों की जांच और उपचार, संचारी रोगों से बचाव और उसके उपचार की व्यवस्था है। इससे आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यह सेंटर मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
नोडल अधिकारी नगरीय स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजीव बेलवाल ने बताया कि नगर में 48 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. रीता लोचब, डॉ. किरण गौतम के अतिरिक्त कोर पीसीआई डीएमसी गजाला शकूर, डॉ. मनीषा, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद जावेद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अनापत्ति प्रमाण पत्र बिना संचालित हैं अस्पताल, होटल और बैंक्वेट हॉल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
