बहराइच : दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने हाथ किया साफ
अमृत विचार, शिवपुर, बहराइच। रामपुर धोबियाहार गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में शुक्रवार रात को चोर दाखिल हुए। चोरों ने नकदी समेत लाखों की नकदी चोरी कर ली। सुबह समान बिखरा देख ग्रामीण को चोरी की जानकारी हुई। जिस पर थाने में तहरीर दी है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर धोबियाहार गांव निवासी सुंदर लाल पुत्र मथुरा प्रसाद शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गए। देर रात ग्रामीण के मकान में चोर दीवार फांदकर घुस गए। चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात, कपड़ा, बर्तन और हजारों की नकदी चोरी की।
सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो सामान बिखरा देखा। इस पर परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ग्रामीण के मुताबिक डेढ़ लाख से अधिक की चोरी हुई है। उसने थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मौके की जांच की है। जांच के बाद मुकदमा लिखा जायेगा।
यह भी पढ़ें:-बलरामपुर : करोड़ों की जीएसटी चोरी करने वाला जालसाज गिरफ्तार
