नव वर्ष पर बोले शिवपाल यादव- अगर सड़कें खामोश हो जाएं, तो संसद आवारा हो जाएगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। सपा नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डा. लोहिया कहा करते थे कि 'अगर सड़कें खामोश हो जाएं, तो संसद आवारा हो जाएगी।' नव वर्ष में आमजन के शब्द, संकल्प व सामर्थ्य  को नई शक्ति मिले। लोकतंत्र सड़कों पर कलरव करे और अन्याय के हर पक्ष के विरुद्ध उठ खड़ा हो। नव वर्ष सभी के लिये सुख, समृद्धि,आरोग्य व शांति लाए। शुभकामनाएं...

वहीं उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर नमन करते हुए एक फोटो भी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'नेताजी' हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहें...

दरअसल, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में शिवपाल ने गिले-शिकवे भुलाकर अखिलेश की पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में जबरदस्त प्रचार किया था। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले शिवपाल के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में डिंपल को एक लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की।  

यह भी पढ़ें:-लखनऊ के इटौंजा में साल के पहले दिन मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार