मुरादाबाद: क्षयरोगियों को गोद लेकर बांटी पौष्टिक पोटली, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बढ़ा हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डींगरपुर पर ऑल इंडिया तुर्क फाउंडेशन ने नव वर्ष के पहले दिन 10 क्षयरोगियों को गोद लेकर उन्हें  पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की।
 जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. एनके कुरैचया ने बताया कि टीबी संक्रमण रोकने के लिए खांसते व छींकते समय मुंह पर साफ कपड़ा रखें।

बलगम इधर-उधर न थूकें, बलगम का सही निस्तारण करें, जिससे कि टीबी के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि टीबी के रोगियों को पोषण के लिए हर महीने 500 रुपये बैंक खाते में दिए जाते हैं। टीबी पूर्ण रूप से ठीक होने वाला रोग है। दो हफ्ते से अधिक की खाँसी होने पर किसी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की जांच कराएं । टीबी की जांच और उपचार निशुल्क है।

 फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक डॉ. मोहम्मद जावेद ने बताया उनका फाउंडेशन निःस्वार्थ रूप से समाज के सभी वर्गो में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूकता  लाने तथा जरूरमंदों की सहायता के लिए काम कर रहा है। फांउडेशन प्रधानमंत्री के संकल्प वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने में भी सक्रिय सहयोग प्रदान करता रहेगा । उन्होंने अपील किया कि अपने क्षेत्र के टीबी रोगियों के प्रति हमदर्दी रखें। उनको आवश्यकता अनुसार सहयोग कर उपचार पूर्ण होने में मदद करें।

इस दौरान अंजार हुसैन ने कहा कि स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए सरकार द्वारा सभी को समान रूप से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।  इस दौरान सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर पुष्पेंद्र कुमार, हाजी जिलानी पाशा, कमरूल हसन, मशकूर हुसैन, मुहम्मद शावेज, फहीम अहमद ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें-  मुरादाबाद: सम्मान से अभिभूत होकर छलकीं होमगार्ड जवान की आंखें

संबंधित समाचार