मेरठ: अंगीठी जलाकर सोया था पूरा परिवार, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में नए साल पर एक दुखद घटना सामने आई। एक परिवार कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोया हुआ था, जिस कारण परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई। इसमें 4 साल की बच्ची की भी मौत हुई।

ये भी पढ़ें- मेरठ: मां भगवती और सुंदरकांड का आयोजन, जमकर उमड़े श्रद्धालु

मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में आलोक बंसल, पुत्र स्व. रामदयाल बंसल रहते हैं। उद्यमी आलोक बंसल के घर पर नेपाली नौकर चंदर पुत्र देवबहादुर निवासी चाऊमाला कैलाली नेपाल अपनी पत्नी राधा और 4 साल की बेटी अंजली के साथ रहता है। 31 दिसंबर की रात चंदर कमरे में अंगीठी जलाकर परिवार सहित सोया था। 1 जनवरी को दोपहर तक जब नौकर का परिवार बाहर नहीं आया तो घर मालिक कमरे में चंदर को देखने पहुंचे। आलोक बंसल और घर के दूसरे लोग जब चंदर को देखने पहुंचे तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

 कोई हलचल न होने पर दरवाजा तोड़ा तो देखा अंदर चंदर का पत्नी सहित मृत पड़ा था। कमरे में धुएं की भारी गंध भरी थी। वहीं चंदर की 4 साल की बेटी अंजली बेहोश थी। परिवार बच्ची को केएमसी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया। अस्पताल में भर्ती होते ही बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं चंदर के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। टीपी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: लूटी गई बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा जेल

 

संबंधित समाचार