मेरठ: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर सरकारी अस्पताल के सामने सोमवार सुबह 4 बजे अज्ञात वाहन ने पैदल हाईवे पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया।
सोमवार सुबह एक युवक हाईवे पार कर रहा था। इस दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली।
मृतक की जेब से भी कोई कागज नहीं निकला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने आसपास के थानों में मृतक के फोटो को भेज दिया, ताकि जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके।
ये भी पढ़ें- मेरठ: बैंक कर्मी के बाद गोवंश के झुंड ने महिला को किया घायल, उपचार के दौरान मौत
