मेरठ: बैंक कर्मी के बाद गोवंश के झुंड ने महिला को किया घायल, उपचार के दौरान मौत
मेरठ, अमृत विचार। चारा लेने गई एक महिला पर गोवंश के झुंड ने हमला कर दिया। जिस कारण महिला घायल हो गई। लोगों ने गोवंश के झुंड को किसी तरह भगाया। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- मेरठ: अंगीठी जलाकर सोया था पूरा परिवार, मौत
बैंक कर्मी को पटक पटक कर दिया था मार
रविवार को एक आवारा सांड ने जिंजौखर गांव निवासी राहुल को एक आवारा सांड ने पटक पटक कर मार दिया था। राहुल बैंक में कार्य करता था। उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस की अभद्रता पर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। किसी तरह ग्रामीण शांत हुए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने राहुल का अंतिम संस्कार कर दिया।
चारा लाने के दौरान महिला पर गोवंश ने किया हमला
बैंक कर्मी राहुल की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि खेत पर चारा लेने गई मीरपुर निवासी गीता (40) पत्नी नीटू को आवारा गोवंश के झुंड ने घायल कर दिया। महिला पर आवारा गोवंश के झुंड का हमला होते देख मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने किसी तरह गोवंश के झुंड को भगाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। दोबारा से ग्रामीण उत्तेजित ना हो, पुलिस ने आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लगातार गोवंश के हमले से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
स्थाई समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
24 घंटे में आवारा गोवंश के हमले से 2 मौत होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने आवारा गोवंश को पकड़ने के लिए व उनके स्थाई समाधान को लेकर मांग की। चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फसलों को नष्ट करने के साथ-साथ अब आवारा गोवंश हिंसक हो रहे हैं और जनमानस पर हमले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मेरठ: एक प्रयास ने निराश्रित बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया नववर्ष
