बहराइच : शुल्क जमा करने के बाद भी नहीं मिल रहा हॉस्टल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की आज से शुरू हुई है पढ़ाई

अमृत विचार, बहराइच। मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई सोमवार से शुरू हो गई है। लेकिन बीएससी नर्सिंग के छात्रों को हॉस्टल शुल्क जमा करने के बाद भी नहीं मिला है। इससे छात्र नाराज हैं। सभी ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर हास्टल दिए जाने की मांग की है।

बहराइच मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग के लिए छात्र और छात्राओं ने नामांकन कराया था। इसके बाद सभी ने हास्टल के लिए 41 हजार रूपये शुल्क भी जमा किया था। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के लिए कुल 60 छात्राओं का नामांकन हुआ है। जिसके लिए सोमवार से पढ़ाई भी शुरू हो गई है। लेकिन अब इन छात्र और छात्राओं को मेडिकल कॉलेज में हास्टल नहीं मिल रहा है। इससे छात्र काफी परेशान हैं।

छात्रों ने बताया कि अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन मात्र 20 प्रतिशत छात्रों को ही हास्टल देने की बात कह रहा है। ऐसे में सभी छात्र परेशान हैं। सभी ने प्राचार्य डॉ संजय खत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। इस मामले में प्राचार्य डॉ संजय खत्री का कहना है कि अभी कुछ निर्माण चल रहा है। जिससे दिक्कत है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में सभी को हास्टल मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या महोत्सव : कथक नृत्य व अवध में राम आए हैं की प्रस्तुति ने बांधा समां

 

 

संबंधित समाचार