Ranji Trophy : जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, मैच के पहले ही ओवर में ली हैट्रिक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

उनादकट ने मैच का पहला ओवर किया और तीसरी बॉल पर ध्रुव शौरी को रूप में पहला विकेट लिया... उसके बाद लगातार दो बॉल पर वैभव रावल और कप्तान यश ढुल को शिकार बनाया

नई दिल्ली। सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी 2022-23  का मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उनादकट रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

आपको बता दें कि मैच में दिल्ली की टीम ने मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बैटिंग करने का फैसला एकदम गलत साबित हुआ। उनादकट ने दिल्ली की टीम के खिलाफ शुरुआत करते ही विकेटों की झड़ी लगा दी। उनादकट ने मैच का पहला ओवर किया और तीसरी बॉल पर ध्रुव शौरी को रूप में पहला विकेट लिया। उसके बाद लगातार दो बॉल पर वैभव रावल और कप्तान यश ढुल को शिकार बनाया। यह तीनों खाता भी नहीं खोल सके। इस हैट्रिक के बाद दिल्ली की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 53 रनों तक आते-आते उसने अपने आठ विकेट गंवा दिए। इस स्कोर तक जयदेव उनादकट ने नौ ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए। 

टेस्ट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा इरफान पठान ने किया था
उल्लेखनीय है कि टेस्ट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा इरफान पठान ने किया था। उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। उल्लेखनीय है कि 2010 के बाद जयदेव उनादकत की बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हुई थी। उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। अब रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले जयदेव पहले गेंदबाज बने।

ये भी पढ़ें :  Pele Funeral : सांतोस क्लब स्टेडियम में रखा गया पेले का पार्थिव शरीर, दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़

 

संबंधित समाचार