Ranji Trophy : जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, मैच के पहले ही ओवर में ली हैट्रिक
उनादकट ने मैच का पहला ओवर किया और तीसरी बॉल पर ध्रुव शौरी को रूप में पहला विकेट लिया... उसके बाद लगातार दो बॉल पर वैभव रावल और कप्तान यश ढुल को शिकार बनाया
नई दिल्ली। सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी 2022-23 का मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उनादकट रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Hat-trick for Jaydev Unadkat in his first over in Ranji Trophy 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2023
Jaydev Unadkat has bowled just two overs in the match so far and has already picked a 5-wkt haul, including a hat-trick, with Delhi reeling at 6 wkts for just 5 runs after 4 overs. 5 of the Delhi batters couldn’t even open their account against Saurashtra. @JUnadkat #RanjiTrophy
— Rahul Rawat (@rawatrahul9) January 3, 2023
आपको बता दें कि मैच में दिल्ली की टीम ने मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बैटिंग करने का फैसला एकदम गलत साबित हुआ। उनादकट ने दिल्ली की टीम के खिलाफ शुरुआत करते ही विकेटों की झड़ी लगा दी। उनादकट ने मैच का पहला ओवर किया और तीसरी बॉल पर ध्रुव शौरी को रूप में पहला विकेट लिया। उसके बाद लगातार दो बॉल पर वैभव रावल और कप्तान यश ढुल को शिकार बनाया। यह तीनों खाता भी नहीं खोल सके। इस हैट्रिक के बाद दिल्ली की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 53 रनों तक आते-आते उसने अपने आठ विकेट गंवा दिए। इस स्कोर तक जयदेव उनादकट ने नौ ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए।
टेस्ट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा इरफान पठान ने किया था
उल्लेखनीय है कि टेस्ट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा इरफान पठान ने किया था। उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। उल्लेखनीय है कि 2010 के बाद जयदेव उनादकत की बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हुई थी। उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। अब रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले जयदेव पहले गेंदबाज बने।
ये भी पढ़ें : Pele Funeral : सांतोस क्लब स्टेडियम में रखा गया पेले का पार्थिव शरीर, दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़
