बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों को 2 दिन बाद हुई जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बाराबंकी। जिले के थाना सतरिख अंतर्गत गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
थाना सतरिख के ग्राम गोकुलपुर असैनी निवासी जगदेई पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल (70) की उनके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी दो दिन बाद सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे हुई। जब मृतक अपने घर से दो दिन बाहर नहीं निकली और घर के अंदर से दुर्गंध आने पर लोगों को शंका हुई। 

इस पर परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर मृतक महिला के शव को बाहर निकालकर उस का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक महिला के कोई संतान नहीं थी। उसके पति की मौत बीते वर्ष 2006 में पहले हार्ट अटैक से हुई थी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: कातिलाना हमले के विरोध में घायल अधिवक्ता की मौत से आक्रोशित वकीलों का प्रदर्शन

संबंधित समाचार