'आत्मनिर्भर चाय वाली': पीएम मोदी से प्रेरित होकर अयोध्या की दो बेटियों ने लगाया चाय का ठेला, लोग कर रहें तारीफ
अमृत विचार, अयोध्या। पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है, छूते हैं आकाश वही जिनके सपनों में जान होती है। इसे चरितार्थ कर दिखाया है दो चचेरे बहनों किरन और सत्या ने। इन दोनों बेटियों ने बोझ समझने वालों को भी आइना दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर के नारे से प्रेरणा लेकर सदर तहसील के निकट चाय की दुकान खोली है। जिसे लेकर दोनों बेटियां सुर्खियों में हैं। दुकान का नाम भी रखा है 'आत्मनिर्भर चाय वाली'।
दोनों चचेरी बहन बताती हैं कि खुद के पैरों पर खड़े होने के लिए नए साल से इसकी शुरुआत की है। एसएससी की तैयारी कर रहीं किरन चावला ने बताया कि वे रामनगर की रहने वालीं हैं। पिता एक कास्मेटिक की दुकान पर काम करते हैं, उन पर बोझ न पड़े इसलिए यह फैसला किया। बताया कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने का नारा दिया है उसी से प्रेरणा लेकर यह शुरुआत की है।
बताती हैं कुछ दिन एक जगह काम किया लेकिन अच्छा नहीं लगा तो खुद का काम सोचा। चचेरी बहन सत्या कहती हैं कि वे इंटर की पढ़ाई कर रही हैं, इससे आगे की पढ़ाई का खर्च भी निकल आयेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। सत्या के पिता टैक्सी चालक हैं। हालांकि दोनों ने बताया कि आर्थिक स्थिति सामान्य है लेकिन खुद करना और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना अलग चाहत है। यह दोनों बेटियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बताती हैं लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:-जम्मू : सांबा के एक किलोमीटर क्षेत्र में दो महीने के लिए रात्रि कर्फ्यू
