अयोध्या : प्रस्तावित ग्रीनफील्ड टाउनशिप पहुंचे कमिश्नर, यूपी भवन के लिए देखी जमीन
अमृत विचार, अयोध्या। मंगलवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल आवास विकास परिषद के प्रस्तावित ग्रीनफील्ड टाउनशिप पहुंचे और टाउनशिप में बनने वाले यूपी भवन को लेकर जमीन देखी।
आवास विकास परिषद के खंड एक के अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि मंडलायुक्त और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ग्रीनफील्ड टाउनशिप में हाईवे किनारे प्रस्तावित यूपी भवन के निर्माण के लिए शाहनेवाजपुर और बरेहटा स्थित दो भूखंडों का अवलोकन किया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए विभाग तेजी से काम कर रहा है। इस दौरान आवास विकास के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या महोत्सव में कवियों ने लूटी महफिल
