पुलिस नौजवानों को आतंकवादी बनने के लिए कर रही हैं मजबूर: बिट्टू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लुधियाना। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को कहा कि पुलिस पंजाब के नौजवानों पर पर थर्ड डिग्री का उपयोग कर उन्हें आतंकवादी बनने के लिए मजबूर कर रही हैं। ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में गत दिन इंदरजीत ईंदी की गिरफ्तारी को लेकर सतर्कता दफ्तर पहुंचे बिट्टू ने कहा इंदरजीत ईंदी के साथ सतर्कता विभाग के कर्मी थर्ड डिग्री का प्रयोग कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने  बिट्टू के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह झूठे आरोप लगा रहे हैं।  बिट्टू के पंजाब सरकार के खिलाफ नौजवानों को लेकर दी गई टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि बिट्टू आज तक आतंकवादी सपनों से बाहर नहीं आए हैं, इसीलिए वह बार-बार आतंकवाद को लेकर ही बोलते रहते हैं।

उन्होंने कहा,“ मैं निवेदन करता हूं कि वह यह समझ लें कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है और आम आदमी पार्टी अच्छे ढंग से जानती है कि पंजाब के नौजवानों को किस तरीके से पंजाब में रखना है।”

यह भी पढ़ें- आबकारी घोटाला: दिल्ली की अदालत ने पांच आरोपियों को दी जमानत

संबंधित समाचार