कानपुर : एसआईटी ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, कानपुर। सिख विरोधी दंगे की जांच कर रही एसआईटी ने एक और आरोपी को दबोच लिया है। अब तक कुल आरोपियों की संख्या 43 पहुंच गई है। बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के प्रति उपजे आक्रोश में कानपुर में भी 127 सिखों की हत्या कर दी गई थी।

इस गंभीर मामले में सरकार ने वर्ष 2019 में एसआईटी का गठन किया था। टीम ने मंगलवार को अभियुक्त अनवार अहमद को गिरफ्तार कर लिया। अनवार की उम्र इस समय 69 वर्ष है और वह घाटमपुर के जवाहर नगर पूर्वी का रहने वाला है। दंगे में नाम आने के बाद से वह फरार चल रहा था।

किदवई नगर में आक्रोशित भीड़ ने हमला कर निराला नगर में रक्षपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह और सतवीर काले की हत्या कर दी थी। इस मामले में एक दंगाई भी मारा गया था जबकि एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस तरह निराला नगर हत्याकांड में पांच लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में अब तक 43 आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई एसआईटी कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : मजदूर पर भरभराकर गिरी दीवार, मौत

संबंधित समाचार