मेरठ: हाईकोर्ट में केस जीता एमडीए, सेल्स ऑफिस पर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
मेरठ, अमृत विचार। पल्लवपुरम के अंशल टाउन व एमडीए के बीच हाईकोर्ट में चल रहे एक मुकदमें में कोर्ट ने एमडीए के पक्ष में फैसला दिया। केस जीतने के बाद एमडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
बिना नक्शे के बनाया था सेल्स ऑफिस
अंसल टॉउन में एमडीए से बिना नक्शा पास कराए सेल्स ऑफिस बनाया गया था। इसको लेकर एमडीए ने सेल्स ऑफिस के निर्माण को गलत बताया था। एमडीए ने नोटिस भी जारी किए। लेकिन, अंसल ने सेल्स ऑफिस हटाने से मना कर दिया और हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया।
हाईकोर्ट में केस जीता एमडीए
बिना नक्शे के बनाए गए सेल्स ऑफिस को लेकर हाईकोर्ट में एमडीए और अंसल के बीच मुकदमा विचाराधीन चला आ रहा था। पिछले कई साल से इस मुकदमें पर एमडीए और अंसल दोनों की निगाह थी। हाईकोर्ट ने मुकदमें का फैसला एमडीए के पक्ष में दिया। कोर्ट ने अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिए।
भारी पुलिस बल व पीएसी को लेकर पहुंची टीम
बुधवार को एमडीए के पक्ष में फैसला आने के बाद एमडीए के जोनल अधिकारी विमल कुमार सोनकर, नोडल अधिकारी विवेक शर्मा, जेई राकेश पंवार, ईश्वर सिंह, हुकम सिंह, जसवीर सिंह, युद्ध पाल, पंकज गुप्ता थाना पल्लवपुरम पुलिस व पीएसी अंसल टॉउन पहुंची। टीम ने जेसीबी से सेल्स ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। ध्वस्तीकरण के दौरान भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
यह भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का इनामी
