मेरठ: प्लॉट की बुनियाद खोदने के दौरान चपेट में आए दो मकान गिरे, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लोगों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने समझा बुझाकर किया शांत 

मेरठ, अमृत विचार। लिसाड़ी गेट के सैफ नगर में बुधवार को खाली प्लॉट की जेसीबी से बुनियाद खोदने के दौरान दो मकान गिर गए। साथ ही तीसरे मकान में दरार पड़ गई। गनीमत यह रही मकान में रहने वाले परिवार के लोग सुरक्षित रहे। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

यह भी पढ़ें- मेरठ: ग्राम पंचायत भवन में किसानों ने बांधे आवारा पशु, दी आंदोलन की चेतावनी

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सैफ  नगर में आसिफ निवासी हापुड़ चुंगी का 100 गज का प्लॉट है। बुधवार को आसिफ जेसीबी की सहायता से बुनियाद खुदवा  रहा था। बुनियाद खोदने के दौरान अचानक पड़ोसियों के दो मकान गिर गए। एक मकान में चार भाई फिरोज, फारुख, शाह आलम, अहमद हसन अपने परिवार के साथ रहते हैं।

वहीं, दूसरे मकान में मोमिना पत्नी इस्लामुद्दीन अपने परिवार के साथ रहती है। हादसे के दौरान सभी सुरक्षित रहे। इस घटना से सरफुद्दीन के  मकान में दरार आ गई। मकान गिरने से लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग तेज आवाज सुनकर घरों से निकल आए। लोगों ने जमकर हंगामा किया।

गिरने वाले मकानों में एक मकान पीएम आवास योजना के तहत बना था। पीड़ितों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में वह बेघर हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस का कहना है कि मकान में काफी नुकसान हुआ है। लेकिन, सभी लोग सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अफसरों से गठजोड़ के कारण ठेकेदार को अभयदान, नहीं हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार