बरेली: गुलाब नगर में बड़ा हादसा, घर में लगी आग, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा
सर्दी में पेट्रोमेक्स से ताप रहे थे आग हुआ हादसा, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलसा
बरेली, अमृत विचार। थाना प्रेम नगर क्षेत्र के गुलाब नगर में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सर्दी में पेट्रोमेक्स से तापते समय सिलेंडर गिरने से कमरे में आग लग गई। घर का सोफे बेड समेत काफी समान जल गया। गुलाब नगर के गौरी शंकर मंदिर के पास आग लगी है।
इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है। जलने वाले बुजुर्ग का नाम विजय बताया जा रहा है। वह बीएसएनल से रिटायर्ड कर्मचारी है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: भमोरा में किशोरी से गैंगरेप मामले में महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
