पाकिस्तान ने की इजरायली मंत्री के अल अक्सा दौरे की निंदा, मस्जिद की पवित्रता को लेकर कही ये बात
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने इजरायल के नए राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गवीर की अल-अक्सा मस्जिद का दौरा करने की निंदा की है। साथ ही चेतावनी दी है कि पवित्र स्थल की पवित्रता को भंग करने से कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में तनाव बढ़ सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “अल-अक्सा दुनिया भर के मुसलमानों का एक पवित्र स्थल है।
इसकी पवित्रता का भंग करना मुस्लिम समुदाय की धार्मिक संवेदनाओं को आहत करना है और इस तरह के कदम से कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति को भडकाना है।”
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने बुधवार को अल-अक्सा मस्जिद परिसर में गवीर के दौरे की निंदा की और कहा, कि इजरायली मंत्री की यात्रा “असंवेदनशील और भडकाने वाली थी। उन्होंने कहा, “इज़रायल को अपने अवैध कृत्यों को बंद करना चाहिए और कब्जे वाले फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में मुस्लिम धार्मिक स्थलों की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए।”
ये भी पढ़ें:- Girls Education Ban: तालिबान को जवाबदेह ठहराने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ योजना बनाने में जुटा अमेरिका
