अयोध्या : राजेपुर उपरहार में भी जमीन का सौदा हो गया तय
पर्यटन विभाग ने अम्बेडकरनगर रोड पर भी प्रवेश द्वार के लिए भूमि की चिह्नित
छह हेक्टेयर भूमि की सोमवार को कराई जाएगी रजिस्ट्री
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से अयोध्या धाम के समग्र विकास के लिए बनवाए गये दृष्टि पत्र (विजन डाक्यूमेंट) के अन्तर्गत छह दिशाओं में प्रवेश द्वार व यात्री सुविधाओं के निर्माण के लिए जमीन क्रय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इसी क्रम में अम्बेडकरनगर रोड पर राजेपुर उपरहार में छह हेक्टेयर भूमि क्रय करने के लिए सौदा तय हो गया है। उपनिदेशक व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस भूमि की रजिस्ट्री सोमवार को होगी।
उन्होंने बताया कि यह योजना रायबरेली रोड पर सरियावां के अतिरिक्त सुलतानपुर रोड पर थाना पूराकलंदर के निकट ग्राम मोईनुद्दीन पुर, लखनऊ रोड पर फिरोजपुर, अम्बेडकरनगर रोड पर राजेपुर, गोण्डा रोड पर कटरा भोगचंद व बस्ती रोड पर इस्माइल पुर में योजना का प्रस्ताव किया गया है।
इस योजना में रायबरेली रोड पर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए भूमि क्रय के साथ रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो गयी। रायबरेली रोड पर सोहावल तहसील के अन्तर्गत मंगलसी परगना के सरियावां ग्राम में गाटा संख्या 1179 मि. में 0.027 हेक्टेयर भूमि का बैनामा कराया गया है।
पर्यटन विभाग की ओर से खरीदी भूमि का बाजार मूल्य एक लाख 54 हजार निर्धारित किया गया था जिसके लिए 29 हजार 484 रुपये का स्टाम्प अदा किया गया। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अन्तर्गत प्रस्तावित योजना के प्रथम चरण में प्रवेश द्वार के साथ क्रय की गयी भूमि पर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा।
98 करोड़ के बजट का प्रावधान
उपनिदेशक व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि सभी छह रास्तों पर प्रवेश द्वार की जमीन खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने 98 करोड़ के बजट का प्रावधान कर दिया है। इसके सापेक्ष पहले चरण में 25 करोड़ की धनराशि का आवंटन कर दिया गया है, जिससे जमीन खरीद की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि रायबरेली रोड पर सरियावां में खरीदी गयी पांच एकड़ भूमि पर प्रवेश द्वार के साथ बाउंड्री निर्माण के लिए आठ करोड़ के आगणन का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कार्यदायी संस्था अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ही है। प्रवेश द्वार की डिजाइन एडीए की ओर से ही तैयार कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या महोत्सव में 75 विशिष्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
