लखनऊ : जिले में मात्र 42 किसानों ने कराया फसल बीमा
अमृत विचार, लखनऊ। फसल बीमा की तरफ गैरऋणी किसानों का रुझान कम है। इस कारण जिले में सिर्फ 42 किसानों ने खुद से रबी फसलों का बीमा कराया है। जबकि बैंकों पर निर्भर 11,483 केसीसीधारकों का प्रीमियम काटा गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा की तरफ किसानों का रुझान कम होता जा रहा है। इस कारण हर वर्ष संख्या घटती जा रही है, जबकि जिम्मेदारों के तर्क कुछ भी हों या कितने फायदें बता रहे हों। किसान योजना से संतुष्ट हैं, लेकिन बीमा कंपनियों के मानक कठिन हैं और नुकसान पर खरे नहीं उतरते हैं।
केसीसीधारकों की फसलों का बीमा बैंकें खातों से प्रीमियम काटकर करतीं हैं, जबकि गैरऋणी किसान स्वयं से या किसी जनसेवा केंद्र से प्रीमियम काटकर करते हैं। इस वर्ष रबी फसल की बात करें तो 31 दिसंबर बीमा की आखिरी तारीख थी, जिस दौरान गैरऋणी सिर्फ 42 किसानों ने खुद से बीमा कराया है, जबकि बैकों ने 11,483 किसानों का प्रीमियम काटा है। जो पोर्टल पर समय से फीडिंग करने के बाद ही बीमित माने जाएंगे। हालांकि विभाग अभी पोर्टल से रिपोर्ट मिलने पर संख्या बढ़ना बता रहा है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : शामली में निकली भारत जोड़ो यात्रा पानीपत रवाना
