लखनऊ : आईईटी के छात्र को पिस्तौल दिखाकर धमकाया, रिपोर्ट की सिफारिश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद एक छात्र के पिता ने दी थी धमकी

अमृत विचार, लखनऊ। इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के छात्रावास में छात्रों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक छात्र के पिता द्वारा विपक्षी छात्र को पिस्तौल दिखाकर धमकाने डराने के मामले में आईईटी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की गई है।

आईईटी के कुलसचिव ने बताया कि 18 दिसंबर को संस्थान के आर्यभट्ट छात्रावास के द्वितीय वर्ष के छात्रों के मध्य आपसी कहासुनी हुई थी। इसके बाद अगले दिन सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र उत्कर्ष भारद्वाज के एटा निवासी पिता प्रदीप भारद्वाज ने संस्थान आकर छात्र मनीष कुमार को पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की थी।

मामला संज्ञान में आने के बाद संस्थान की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक आयोजित कर घटना के बारे जानकारी हासिल की गई। इसके बाद बोर्ड ने आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया। लिहाजा गुरुवार को इस संबंध में थाना जानकीपुरम में संस्थान की तरफ से पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : छोटे हो चुके पैर की हड्डी को बढ़ाने में डॉक्टरों को मिली कामयाबी

संबंधित समाचार