लखनऊ : छोटे हो चुके पैर की हड्डी को बढ़ाने में डॉक्टरों को मिली कामयाबी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सड़क दुर्घटना में शख्स के पैर की हड्डी हो गई थी चकनाचूर

हड्डी टूटने से बाएं पैर के मुकाबले दाहिना पैर हो गया था 6 इंच तक छोटा

अमृत विचार, लखनऊ बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के छोटे हो चुके पैर की हड्डी को बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है। जिससे मरीज को अपने पैर नहीं खोने पड़े। साथ ही जल्द ही मरीज अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा।

दरअसल हरदोई निवासी मनीलाल (60) सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के बाद मरीज की जान तो बच गई, लेकिन चोट के कारण दाहिने पैर की हड्डी टूट गई और दाहिना पैर छोटा हो गया। परिजन मरीज को लेकर लखनऊ पहुंचे, लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने मरीज का पैर काटने को ही बेहतर विकल्प बताया।

इसके बसउ परिजन मरीज को लेकर बलरामपुर चिकित्सालय पहुंचे। यहां चिकित्सक डॉ. एपी सिंह ने मरीज को भर्ती कर लिया। इस दौरान मरीज के पैर में गंभीर संक्रमण हो गया संक्रमण खत्म होने के बाद मरीज के पैर की हड्डी को रूस की इलेजारो तकनीक से बढ़ाने के लिए कार्य शुरू हुआ। मरीज 180 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। डॉ. एपी सिंह ने बताया कि 180 दिन में मरीज के दाहिने पैर की हड्डी बढ़ गई जिससे दोनों पैर बराबर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -लखनऊ : रिक्त सीटों पर भी मिलेगा विदेशी छात्रों को एडमिशन

संबंधित समाचार